विशाल दंगल 2016 (करहिया गाज़ीपुर)

करहिया में हर साल एक विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है।  जो की पुरे क्षेत्र में विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।  यह परंपरा बहुत ही पुरातन जमाने से चली आ रही है।  जिसको आज भी गाँव के लोग बड़े ही जोर शोर से निर्वाह करते हैं।  इस परम्परा का उद्देश्य खेलो के माध्यम से क्षेत्रवासियों के बीच सौहार्द बनाना और युवावों को पारम्परिक खेलों के प्रति आकर्षित करना होता है।
आईये तस्वीरों के माध्यम से इस वर्ष के विशाल दंगल के कार्यक्रम का अवलोकन करें।




























प्रस्तुति
अर्णव पराशर
करहिया गाज़ीपुर

Comments