रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन

village karahiya  the heaven क्रिकेट क्लब द्वारा पहली बार आयोजित रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 22 -06 -2018  को  सफलतापूर्वक  संपन्न हुआ।  यह प्रतियोगिता बड़का खलिहान के क्रिकेट ग्राउंड पे आयोजित हो रहा था। प्रतियोगिता के फाइनल में मनिया और नौली  की टीम ने प्रवेश किया था।  नौली  की टीम ने इस बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में मनिया को 2 रन से हरा दिया और प्रतियोगिता अपने नाम किया।  फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय सैनिक श्री अजय सिंह थे।  प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए  village karahiya  the heaven क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यो और दर्शको का हार्दिक आभार





Comments