जय राम भवन पुस्तकालय परिसर में दिनांक 15 जनवरी 2020 को हंसराज सिंह स्मृति काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है . इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से M.A तक या इसके समकक्ष पढाई करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इनमे से 5 सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठी प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जायेगा .
काव्य पाठ के नियम -
1-केवल हिंदी साहित्य की कविताओ का पाठ.
2-काव्य पाठ स्मृति से लिखा हुआ पढ़कर भी .
3-काव्य पाठ के अवधी की सीमा 2 से 3 मिनट तक.
मूल्यांकन के आधार -
1-चुनी हुई कविता की प्रकृति एवं सम्प्रेषणा का जनता पर प्रभाव .
2-काव्य पाठ में स्वर, लय, गति, उच्चारण की प्रभाव पूर्णता पर विशेष ध्यान एवं
3-काव्य पाठी के हाव भाव पर भी ध्यान
अतः श्रोताओ (ग्रामवासियों) से विशेष निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर काव्य पाठ का आनंद ले एवं काव्य पाठियो का उत्साह वर्धन करे एवं प्रतियोगिता को सफल बनाये .
स्थान - जय राम भवन करहिया गाजीपुर ( डॉ० गुड्डू सिंह होम्योपैथ क्लिनिक )
दिनांक- 15 जनवरी 2020
समय - सुबह 10 बजे से
आयोजक - जय राम भवन पुस्तकालय करहिया गाजीपुर
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करे - संतराज सिंह
मोबाइल- 9958728815

Comments
Post a Comment
thanks for sharing your thoughts with us.