गांव की श्वेता सिंह हुई राष्ट्रीय वॉलीबॉल के लिए चयनित, ग्रामीणों में हर्ष की लहर


करहिया गांव की निवासी श्वेता सिंह पुत्री श्रीमती सत्या सिंह का चयन नेशनल वॉलीबॉल टीम के लिए हो गया है। स्वामी विवेकानंद कॉवेन्ट हाई स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने वाली श्वेता सिंह ने मिर्जापुर में हुए सब जूनियर ओपन स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया, जो कि बिल्लौर आंध्र प्रदेश में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आपको बताते चले कि श्वेता सिंह कोच देव कुमार सिंह की निगरानी में स्वामी विवेकानंद स्कूल के वॉलीबॉल कोर्ट पेे ही अभ्यास करती है।


श्वेता सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने कठिन परिश्रम, कोच देव कुमार सिंह और परिजनों को दिया है।

श्वेता सिंह के चयन से पूरे करहियां गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है और श्वेता सिंह को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दिया है।
सारा गांव चाहता है कि उनके खेल में दिन दूना और रात चौगुना प्रगति होता रहे और एक दिन भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करें।
समस्त करहिया गांव यहीं आशा करता है कि हमारे गांव की लड़कियां ऐसे ही गांव का नाम रोशन करती रहें और सफलता के परचम लहराती रहें।

Comments

  1. aap sadaiva aage international label par name roshan karo.....i m very happy sweta...rakesh kumar RPF/RPSF student in S.V.C.S Karahiya GZP

    ReplyDelete
  2. ढेर सारी शुभकामनाएं, खूब नाम कमाओ

    ReplyDelete
  3. Congratulations. Proud of you.

    ReplyDelete
  4. Congratulations

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  6. बहुत बहूत बधाई

    ReplyDelete
  7. It's called women impowerment.... very glad to seeing this...

    ReplyDelete

Post a Comment

thanks for sharing your thoughts with us.