धूम धाम से मनी छठ पूजा 2017
प्रत्येक वर्ष की भांति
इस वर्ष भी ग्राम करहिया में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गयी जिससे की गाव में उल्लास
का माहौल था. दिनांक 26-10-2017 को शाम का अर्घ्य जिसमे डूबते
हुए सूर्य की उपासना की गयी और दिनांक 27-10-2017 को सुबह का अर्घ्य जिसमे
उगते हुए सूर्य की उपासना की गयी.
लोक आस्था के महापर्व 'छठ' का हिंदू धर्म में अलग महत्व है। यह
एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें ना केवल उदयाचल सूर्य की पूजा की जाती है बल्कि
अस्ताचलगामी सूर्य को भी पूजा जाता है। महापर्व
के दौरान हिंदू धर्मावलंबी भगवान
सूर्य देव को जल अर्पित कर आराधना करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में इस पर्व का
खास महत्व है। मान्यता है कि छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न
करने के लिए भगवान सूर्य की अराधना की जाती है।
इस वर्ष के छठ पूजा की कुछ तस्वीरे
Comments
Post a Comment
thanks for sharing your thoughts with us.